सच हुए सपने --------
सच हुए सपने-----
सच हुए सपने---
सच हुए सपने
****************************************colors
सच हुए सपने------
सौदागर हु सपन्नोकी। कुछ पाना है कुछ खोना -
सपन्नों की बिणं डालना। ताना बाना बुनते जाना
एक ताना ओ एक बाना ।धागा धागा बुनते रैना
सपन्नों का अशियाना । छल्के सपने भिगे नैना
धागा में धागा बुनती। मनोरम सपना चुनती.
चंचल है सपने सपने। आहट कहीं से घुमती।
धागोंकी रूह सुनती धागोंकी गुंजन झुमती
रूह में रूह अनसुनी ,धागो की अनहत चुमतीhttps://kittydiaries.com/
मन के कितने धागे । राह सपन्नो की आगे
मनमौजी मेरे सपने। तिन-क तिनक भागे
चार चाँद सपनें लागे। मन ओर ओर माँगे
लक्ष लक्ष द्धीप उजले। अणुरेणु में बाजी लागे।।
वस्त्र एक सपन्नोंका। सजाऊ मैं रत्न जवाहिरे
धागे कण कण मोती । बुने प्रीत किनार सुनहरे।
रेशम से भी रेशमी । दर्पण हौले से ललकारे।
मधुमास सपनों का । रेशां रेशां ओ मधु बिखरे।
सपने इन्द्रधनु मानो ,सतरंगी शबनम चुने
धागा सपन्नोंका बाँधे। कितने बार सौ गिने
गुल गंध भरे रंगों में। रंगोमें रंगीं प्रीत भीनें
प्रीत प्रिया प्रितम की। खुले आसमां गीत सुनेhttps://kittydiaries.com/
अनजाने तात प्रीत में ,तमस मुख खिल ऊठे। .
.नासमझ है सपने अभी।सपन्नों के स्वाद मीठे .
जवांहसीं सपन्नोंकी कैसे। उमर भी लागे झूठे
गुलगश्त छाँव से सपने। जन्नतें भी उम्रभर रूठे
composition -- adv अर्चना गोन्नाड़े। .. adv archnna gonnade
सच हुए सपने https://kittydiaries.com/
Beautiful
ReplyDelete