माँ अर्धनारीनटेश्वर---- पञ्चमं स्कंदमातेति। . नवरात्री ---५
माँ अर्धनारीनटेश्वर पञ्चमं स्कंदमातेति। . नवरात्री ---५
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
जय माँ अंबे नमोनमः ,प्रणाम। ..
तेरी पुजा बांधते दिन किस गति से चल रहे। ..
ध्यान करती तो मुर्ति सामने आती। ..
रोज का चूल्हा चौका अधिक् ध्यान से हो रा....
तेरी आराधना में समय व्यतीत हो रा। ..
कैसे इतनी शक्ति हमें मिलते रहती। ...
अविरत हम काम लगे हुए,फिर भी ,
तुम्हारी आराधना करते है माँ
अनजानी स्फुर्ति लहराती है
ये स्फुर्ति ,ये आनंद मेरा अकेला का नहीं। ...
शक्ति एकअकेली है ? नहीं
अर्धनारीनटेश्वर में आप ही हो माँ। ..
मैया तुम शक्ति हो ,तुम शिव भी हो। ..
शक्ति के बिना शिव कैसे ?,
शिव से अलग शक्ति कैसे?
शक्ति तुम ---बल हो सामर्थ्य हो.....
शिव तो तत्व है ,बल में है सामर्थ्य में है
शक्ति तुम आयुध हो, तुम शस्त्र हो
शिव शस्त्र अस्त्र सवारते ,त्रिशुलधारी है
तुम प्रभाव हो। तुम अधिकार हो..
शिव तो तुमने बसे है,त्रिलोचन
तुम ऊर्जा हो, तेज हो ,तुम गुण हो। .....
शक्ति तुम पराक्रमी हो ,शुर हो
शिव शक्ति तुम एकाकार हो...
अर्धनारीनटेश्वर। आधे में साधा है पुरा।।।
बराबर की साझेदारी पुरुष ओर नारी
शस्त्र अस्त्र ,गुण,सामर्थ्य ,बल,अधिकार।।।
समसमान गणितीय दृष्टिकोण
आज की युग की नारी शक्ति। ..
आदिकाल से चली आयी शृंखला।।।
समान अधिकार भाषा आज सारे जगत में है। ...
संविधान ने शिवशक्ति को समान अधिकार में बांटा। ..
नं की नारी के लिए ओर अच्छा प्रावधान किया। .
शिक्षा के लिए, नौकरी में उचित स्थान दिया। .
बच्चो के लालन पालन के रजा मंजुरी ,वेतन के साथ। ..
नारी छलनं नं हो। ..उसके भी कानून बना। ..
उच्चतम शिक्षा के लिए सुविधा है..
संस्थाओंमे नारी शक्ति आरक्षित है। ..
नारी के लिए ऐसा अब कोई क्षेत्र नहीं। ..
जो वो छु नं पाये। ...
सरे जगत की उजियारा है नारी शक्ति। ..
अधिकार तो दिए नारी को माँ। .. लेकिन
अपनोंके विरुद्ध नारी खड़ी नं हो जाये।
खड्ग हाथ में है। ..उसका उपयोग जान ले। ..
अपने ही भाई बहनोंको दोषी न ठहराए। ..
अपनेही पिता विरुद्ध बेटी नं चले। .
अपनेही पति विरुद्ध दाखला दर्ज नं करे। ..
साझेदारी होती है रिश्तों की वहाँ ,
कुछ साझेदारी पैसोंकी। .
कही प्रेम की साझेदारी। ...
हर रिश्ता करे दुनियादारी। ...
फिर माँ कहाँ है रुप तेरा अर्धनारीनटेश्वर का। ..
आधा तुम हो आधा मैं हु
आधा शिव है आधी शक्ति है। ...
शक्ति तो शिव में विलीन है। ...
मै विलग कैसे हो जाऊ माँ। ..
बस माँआखो आशीर्वाद रहे। ..
शिव ओर शक्ति कभी विलग नं हो.....
एक दूजे बिना कोई पर्याय नं हो। ..
सँभाल लो माँ। ... कुछ टुटने से पहले। .
आशिष रखो माँ , सिरपर। ..
नमन , साष्टांग दंडवत माँ। ..
स्कंधमाता के चरणोंमे प्रणाम। ...
लेखांकन ---ADV अर्चना गोन्नाड़े ,archana gonnade
https://kittydiaries.com/
see related blogs
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_17.html-----नवरात्री १
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_18.html---नवरात्री-२
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_19.html---- NAVRATRI ---3
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_20.html----navratri 4
https://kittydiaries.com ---- मेरे तो गिरिधर गोपा
https://kittydiaries.com/
Appratim
ReplyDeleteTHANKS A A LOT KULKARNI SIR /MAM YOUR COMMENT ALWAYS INSPIRES ME TO WRITE ..
Delete