माँ मोक्षदायिनी -----सप्तमं कालरात्रि। ....नवरात्री ---७
माँ मोक्षदायिनी -----सप्तमं कालरात्रि। ....नवरात्री ---७
या देवी सर्वभूतेषु क्षुधारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
नमोस्तुते माँ जगतजननी। ..प्रणाम। .... ह्रदय से नमन। ..
माँ तेरी पूजा अर्चना हम तो युगो से करते आ रहे। ...
आदिमाया आदिशक्ति हो तुम ......
तेरे ही आशीर्वाद से शक्ति उर्जित होती। ...
कुछ साहस ,कुछ धैर्य रखते है जीवन जिने का.....
आनंद से ,अभिमान से। .....
हाँ माँ। हम तेरे उपासक है। ... हम तेरे है। ..
खुप खुशियाली छाए जाती ऐसा मन ही मन सोंचनेसे। ...
ओर जयकारा लगाने में। ...
है माँ मैं उपस्थित हु ,तुम्हारे दरबार में। ......
अनजानी तृप्ति होती है तुम्हारे भजन पुजन से। ...
नौ दिनोंके उत्सव में जैसे तृप्त हो गया मन। ...
तृप्ति कब होती माँ ? कब होती ?
जब क्षुधा शांत होती ,तब तृप्ति होती।।।।
क्षुधा भक्ति की होती। ..
भक्त अपनी भक्ति से नाता जोड़ता भगवन से। ...
तुम्हे भी क्षुधा है नं माँ भक्तोंकी।।।।
तुम भी तो प्यासे हो भक्त के भक्ति की। ...
भक्त भी प्यासा ,भगवन भी प्यासे। ...
भक्तों का फिर मिलाप होना है भगवन से। ..
क्षुधा तृप्ति है दोनोंकी ,भक्त ओर भगवन की। ...
क्षुधा सिर्फ अन्न की नहीं होती।।।।।
क्षुधा होती है अरमान ,मंशा ,सपनोंकी
सपनोंको साकार करनेकी ,पूर्ण करनेकी। .
क्षुधा होती है मुराद, क्षुधा है मनोरथ। ...
क्षुधा है मति ,क्षुधा है सन्मति। .
किसी सकारात्मक दिशा में क्षुधा को मोड़ना। ...
मन पर निर्भर होता है ,आत्मनिर्भर। ...
खुद पर यकीं है ,खुद पर भरोसा है। ..
ज्ञान पिपासा है। .. भक्ति है,,मन है....
क्षुधा सारी उलझने सहजता से पार करेंगा। ..
ओर क्षुधा के परिणाम आपके जीवन में....
सुनहरे क्षण पिरोयेंगा। ..तुम्हारा मार्ग प्रशस्त करेंगा। ..
ज्ञान पाना है ,विद्या ग्रहण करनी होगी। .....
विद्याग्रहण की इच्छाशक्ति चाहिए। ..
विद्याग्रहण करने की क्षुधा जब जाग जायेंगी। ...
फिर कठोर परिश्रमज्ञान से ही सरस्वती प्रसन्न होगी
ज्ञान की धारा बहेंगी ज्ञानमार्ग प्राप्त होगा। ..
भक्ति की रसधारा जागेगी भक्ति का मार्ग खुला होगा
कर्मण्य की साधना से कर्ममार्ग के राह ओर बढ़ेगा। ...
जीवनमार्ग समृध रहेगा, सरल रहेगा ,सहज रहेगा। ..
ज्ञान की ,भक्ति की ,कर्म की क्षुधा अविरत ज्वलंत। ...
संन्मार्ग के मार्ग पर कदम बढ़ते रहना चाहिए माँ। ...
ज़माने बदल रहे। ...
नं कभी देखा ,नं कभी सुना ,
ऐसे नज़ारे नजर आ रहे। ....
काम ,क्रोध ,लोभ ,मोह ,मद ,मत्सर। ....
मनुष्य के विकार सर ऊँचा कर रहे। ....
आवश्यकता से ऊपर धनसंचय हो रहा। ...
धन का प्रलोभन किसे नहीं। .?
उसके लिए कितना तांडव जीवन में। ....
भाई भाई का मत्सर कर रहा। ...
क्रोध की तो परिसीमा नहीं।
मोह मद आँख मुंदे चुप है। ....
काम का असर तो सारे जगत में है
कामपिपासा से अत्याचार बढ़ रहे। ....https://kittydiaries.com/
लाचार नन्ही मुन्नी बालिकाएं हवस की शिकार हो रही। ..
सभी विकार है। ...लेकिन उसे मर्यादा है। ..
परिघि में रहेंगे तो आनंद है ,मर्यादा संभलकर चलना है। ..
मर्यादा के बहार गये ,,परिधि लांध ली। ..
शैतान बाहर खड़ा है , मनुष्य का शैतान होता। ...
हे माँ ऐसा क्यों ,वैसा क्या ,प्रश्नचिन्ह है मन में माँ
अन्न की क्षुधा हो ... किसीकी रोटी नं छीन जाये। .
धनदौलत की क्षुधा हो। ...किसीका हक़ नं छीन जाये।
ज्ञान की क्षुधा हो। ....... विनम्रता से उसकी आपुर्ति हो। ...
काम की क्षुधा देह से। ...कामक्रीड़ा रतिक्रीड़ा। ...
सिर्फ समाज की चौखट में बंद।https://kittydiaries.com/ ....
हवस का शिकार न बनिए ,नं बनाये। ....
क्षुधा शांत होती देह की।शरीर की ... आत्मा की नहीं। ...
पेट भर जाता , मन तो कभी नहीं भरता। ...
फिर क्षुधा होती है , भोजन की। .. ये तो अविरत क्रिया है। ...
लेकिन आत्मा की क्षुधा , ज्ञान है , भक्ति है , अच्छे कर्म है...
तब मोक्षप्राप्ति के द्वार किलकिले होते। ...
आत्मा को मोक्षप्राप्ति होती। ....
क्षुधा संपुर्ण होती ,शांत होती। ...
माँ चरणोंमे लींन। ... ईश चरणोंमे लींन। ...
आशीष रखना हे माँ .... भूलचुक माफी मांगती हु माँ। ..
सप्तमं कालरात्री। ....https://kittydiaries.com/
माँ कालरात्री को साष्टांग दंडवत। ... त्रिवार दण्डवत। ..
लेखांकन --- adv अर्चना गोन्नाड़े archana gonnade
see related blogs
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_17.html-----नवरात्री १
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_18.html---नवरात्री-२
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_19.html---- NAVRATRI ---3
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_20.html----navratri ४
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_21.html ----navratri---५
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_22.html ----naratri ---6
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_23.html---navratri---7
5https://kittydiaries.com ---- मेरे तो गिरिधर गोपाल
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_17.html-----नवरात्री १
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_18.html---नवरात्री-२
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_19.html---- NAVRATRI ---3
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_20.html----navratri ४
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_21.html ----navratri---५
https://diaryofkitty007.blogspot.com/2020/10/blog-post_22.html ----naratri ---6----------------
..
No comments:
Post a Comment